
मुंबई। मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने नौकरी दिलाने के नाम पर हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक नकली पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्यवाई चेंबूर के माहुल स्थित महाडा कॉलोनी में रहने वाले एक शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराने पर की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी विशाल अरुण कांबले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके पति को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आरोपी ने किस्तों में कुल आठ लाख रुपये वसूले, लेकिन न तो नौकरी दी और न ही रकम वापस लौटाई।
इस ठगी में साहिल नितीन गायकवाड़ नाम का युवक बिचौलिये की भूमिका में था, जबकि पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड प्रकाश दिनकर भालेराव था, जो फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान जानकारी मिली कि मास्टरमाइंड प्रकाश भालेराव चुनाभट्टी के सुमन नगर इलाके में आने वाला है। सूचना मिलने के बाद यूनिट इंचार्ज भरत घोणे ने एक टीम बनाई और उस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोप साबित होने पर उसे औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया और अदालत में पेश किया गया।
क्राइम ब्रांच ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों द्वारा दिए गए फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर या नौकरी के दस्तावेज मिले हों, तो तुरंत क्राइम ब्रांच यूनिट-6 से संपर्क कर सकते हैं।
You may also like
भारत ला नीना के मंडराते खतरे के बीच कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार, आईएमडी ने दी चेतावनी
Dhan Shakti Yog: दिवाली के बाद इन राशियों पर बरसेगा धन; धनदाता शुक्र बनाएंगे धन शक्ति योग
Scholarship Program- भारत के सबसे बड़े स्कॉलरशिप प्रोग्राम, जिनकी वजह से बदल सकता है जीवन
T20 Asia Cup: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, इस मामले में की धवन की बराबरी
भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फ़ैन्स भड़के, कहा- 'हम इस क़ाबिल नहीं कि...'