
मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
इसराइल ने ग़ज़ा सिटी को कब्ज़े में लेना शुरू किया, क्या है ये योजना और सेना इसे कैसे देगी अंजाम
Video: शादी में डांस करते-करते स्टेज पर अचानक गिर पड़ी महिला और हो गई मौत! ख़ुशी के माहौल में अचानक छा गया मातम
Garuda Purana: आपको भी अगर एक नजर में दिख जाएं ये चीजों तो मिलेगा इसका बड़ा पुण्य लाभ
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संगˈˈ बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
आज का ई-पेपर - 21 अगस्त 2025