जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली प्रथम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्कॉम रानी जिला पाली कनिष्ठ अभियंता धन्नाराम व ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डुडी को छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी पाली प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिजली विभाग की मांग पत्र अनुसार सम्पूर्ण राशि 29 हजार 350 रूपये भर दिये जाने के उपरान्त उसके बेरे पर बिजली के पोल लगाने व तार खिचने की एवंज में कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से रिश्वत राशि 15 हजार की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी पाली प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी जिला पाली कनिष्ठ अभियन्ता धन्नाराम व ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल रिश्वत के 6 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार किया गया है।
You may also like
गांधीनगर शहर और जिले में लगभग 708 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
पटना में एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड का हुआ विस्तार, 100 बेड जोड़े गए
विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का ऐलान, विपक्ष के तमाम नेताओं को मिली जगह
IPL 2025 : बारिश ने बिगाड़ा रीस्टार्ट का रोमांच, प्लेऑफ में हुई RCB की एंट्री...
क्या आपका बीपी बढ़ रहा है? इन संकेतों को न करें नजरअंदाज