मुंबई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद बिल्डिंग में देर आधी रात आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में बिल्डिंग में स्थित प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर जलने से बाल-बाल बच गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद नामक बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर आधी रात करीब ढ़ाई बजे आग लग गई थी। इसकी भनक लगते ही बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई और तत्काल सभी लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। संयोग से इसी बिल्डिंग में स्थित ईडी के दफ्तर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की जांच एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास ⤙
Alappuzha Gymkhana: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Maranamass: बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ की कमाई के साथ खत्म होने के करीब
ओडिशा में पति ने पत्नी के शव को 80 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलाया
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! ⤙