
पटना। बिहार में मानसून एक बार फिर करवट बदला है। दिन भर की तपती धूप के बाद देर शाम झमाझम बारिश हुई। सहित इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय है। तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। वहीं आज मौसम विभाग ने पटना सहित 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
तेज वज्रपात और हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं अब मौसम विभाग ने 22 से 26 अगस्त के बीच राज्य के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष बुलेटिन में लोगों को चेतावनी दी गई है कि इस दौरान नदियों में नहाने, तैरने और नाव संचालन से बचें। मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार गुरुवार को पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष भागों में भी बादल छाए रहने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। दक्षिण बिहार में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है।
बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। पटना में 15.2 मिमी बारिश हुई, जबकि संपतचक में सबसे अधिक 25.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। फतुहा में 24.8 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, फुलवारीशरीफ में 15.6 मिमी और बिहटा में 15 मिमी बारिश हुई। पूर्णिया, मुंगेर, बांका, औरंगाबाद, बक्सर, कटिहार, भोजपुर व जमुई जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ बिहार से होकर गुजर रही है। इसके असर से अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 26 अगस्त तक सभी जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई गई है। दक्षिण और उत्तर-पूर्वी जिलों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाहविशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान कई जिलों में अति भारी वर्षा के साथ वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।
You may also like
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर ने रूसी कंपनियों से व्यापार करने का किया आह्वान, जानें व्यापार समझौते पर रूस ने क्या कहा?
What Is Bronco Test In Hindi? : क्या है ब्रोंको टेस्ट? जिसे पास करने पर ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिलेगी जगह
Health Tips: हड्डियों को कमजोर करती हैं ये चीजें, आज से ही बना लें दूरी, नहीं तो...
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत को क्यों कहना पड़ा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदलने चाहिए अपने सलाहकार
लेडीज पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है?ˈˈ 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह