मुंबई । महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि राष्ट्रगान 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा सूबे में शुक्रवार को में 15 स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय सडक़ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।
रवींद्र चव्हाण भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आम भारतीयों को अंग्रेजों के खिलाफ लडऩे की प्रेरणा देने वाले वंदे मातरम को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने इस गीत की शताब्दी मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले अकोला में , प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ठाणे में , वन मंत्री गणेश नाइक रायगढ़ में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसी तरह केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल पुणे में , उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, संस्कृति मंत्री आशीष शेलार, जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल अहिल्यानगर में कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले सातारा में , आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन जलगांव में , विपणन मंत्री जयकुमार रावल धुले में, पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे छत्रपति संभाजीनगर में कार्यक्रम में शामिल होंगी । इसी तरह बहुजन पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा कोलाबा (मुंबई) में कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रसाद लाड, योगेश सागर, सायन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय के प्रभारी रवींद्र अनासपुरे, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान आदि उपस्थित थे।
You may also like

यूपी में इन वाहनों का रोड टैक्स माफ, पैसे दे दिए तो ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

बिहार का विकास एनडीए सरकार का एजेंडा: मोदी

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन समय में बदलाव, सर्दियों में बदली व्यवस्था, नई टाइमिंग जानिए

पहले महिला को किया गया 'डिजिटल अरेस्ट', फिर 31 लाख रुपए ठगे

लापता बुजुर्ग का शव अस्पताल परिसर में मिला





