सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा गोटेगांव रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के बंद कमरे में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मृतका की पहचान सविता साहू के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सविता साहू के पति और 1 पुत्र एवं 1 पुत्री की पूर्व में कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका मानकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
You may also like
चैतन्यानंद ने लड़कियों को झांसा देकर एयर होस्टेस बनाने का किया था वादा : दिल्ली पुलिस
जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे के लिए बीजेपी से हाथ मिलाएंगे उमर अब्दुल्ला ? उन्होंने दिया ये जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी टी20 लीग्स के लिए खिलाड़ियों की NOC पर लगाई रोक, पढ़ें बड़ी खबर
ट्रॉफी लेकर भागे पाक मंत्री नकवी ने किया एक ओर लीचड काम, जानकर पीट लेंगे सिर
रेलवे RRC NWR अपरेंटिस भर्ती 2025: 2162 पदों के लिए आवेदन शुरू