
देहरादून। चकराता रोड स्थित एक कपड़ाें के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लगने से लाखाें का नुकसान हाे गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आग ऊपर और नीचे की दुकानाें तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस के अनुसार आज सुबह 4:27 चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के कपड केओ गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में रखे कपड़े, कपड़ों के थान आदि सामान धू-धू कर जलने लगे। सूचना पर पुलिस और फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गई। गोदाम में लगी आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट के दो टीमों ने दोनों तरफ से ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शमन विभाग के कर्मियाें की सूझबूझ से आग दूसरी मंजिल के कपड़ों के गोदाम व नीचे की तीन दुकानों तक नही फैल पाई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है, जांच की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लीडिंग फायरमैन संदीप यादव, ड्राइवर सुनील रावत, राकेश कुमार, सुदेश गिरि, दिवाकर, योगेश, प्रदीप सागर, शिवलाल, महिला फायरमैन संतोषी, शालिनी, विदुषी और कुंती की टीम शामिल रहीं।
You may also like
पूजा पाल के आरोप निराधार, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी : जूही सिंह
संविधान संशोधन विधेयक असंवैधानिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार को देगा बढ़ावा: प्रियंका कक्कड़
मुंबई के लालबाग के लिए डाक विभाग ने जारी किया विशेष पोस्टकार्ड
मध्य प्रदेश : नीमच में पीएमईजीपी से आत्मनिर्भर हो रहे ग्रामीण, पारंपरिक शिल्पों को मिला पुनर्जीवन
देश भर में बुनियादी ढांचे का विकास रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी