
कटिहार। कटिहार जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है। कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान पर दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारा। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मजदूर हवा में काफी ऊपर उछल गए और सड़क पर जा गिरे। इसके बाद स्कार्पियो दोनों को कुचलते हुए फरार हो गई। दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान मो. हनीफ (48) और मो. गुलजार (24) के रूप में की गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली आने वाले हैं, जिसके लिए यह पूरी तैयारी चल रही थी। समेली प्रखंड कार्यालय के पास मुख्यमंत्री के आने की तैयारी को लेकर लगभग 40 मजदूर सड़क के दोनों ओर रात में बेरिकेट बांधने का काम कर रहे थे।
हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया, जिससे पूर्णियां-बरौनी मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजा हैं। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। लगभग 2 घंटे तक मजदूरों ने सड़क जाम कर मृतक साथी के मुआवजे की मांग की।
You may also like
जोधपुर AIIMS की बड़ी सफलता: 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक के दोनों कटे हाथ जोड़े, पढ़े इस चमत्कार की पूरी कहानी
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ!
बरेली में अबतक 55 उपद्रवी गिरफ्तार, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान के इस जिले में पुलिस महकमे की बड़ी कार्यवाही! जलाकर राख किया 1800 किलो ड्रग्स, करोड़ों में थी कीमत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?