अशोकनगर। शहर के सराफा व्यवसायी दो सगे भाईयों ने गुरुवार दोपहर ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का प्रथम दृष्टिया कारण परिवार का कर्ज से परेशान होना बताया जा रहा है, देहात पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मृतक रामेश्वर सोनी (45),नन्दकिशोर सोनी(40) पुत्र बद्रीप्रसाद सोनी सगे भाई संयुक्त परिवार के रूप में बोहरे कालोनी में निवासी करते थे। जानकारी अनुसार दोनों भाई सराफा बाजार में संयुक्त रूप से सराफे का व्यवसाय करते थे। बताया गया कि दोनों भाई कर्ज से परेशान थे। जिनके द्वारा गुरुवार दोपहर अशोकनगर-हिनोतिया रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। जानकारी लगने पर देहात पुलिस द्वारा दोनों भाईयों का क्षत-विक्षित शव एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देहात थाना प्रभारी आरपीएस चौहान का कहना है कि मामले को लेकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं बताया गया कि मृतकों के पास से सुसाईट नोट पुलिस ने जप्त किया किया है, जिसमें मृतकों द्वारा खुदकुशी करने का कारण कर्ज से परेशान होना प्रतीत हो रहा है।
Next Story

सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
Send Push