इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में झलारिया स्थित शिशु कुंज इन्टरनेशनल स्कूल की केमिस्ट्री लैब में शुक्रवार को हुई एक घटना में सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक दल ने स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ओम नारायण बड़कुल ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बताया गया कि लैब में शिक्षक और कक्षा 7 के विद्यार्थी प्रेक्टिकल कर रहे थे, शिक्षकों एवं बच्चों पर प्रयोग सामग्री के छिंटे आने से जलन सी महसूस हुई। जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।
सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जिसमें एसडीएम ओमनारायण बड़कुल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संगीता गोलिया, फायर सेफ्टी आफिसर विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम राठौड़, पटवारी मनोज पटेल आदि द्वारा मौका जाँच कर निरीक्षण किया गया। शिशुकुंज स्कूल के प्रबंधन की ओर से महेन्द्र ठाकुर द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि विद्यार्थी व शिक्षक सुरक्षित हैं।
You may also like

केरल के सीएम विजयन ने कुवैत में मलयाली संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में... दिल्ली के प्रदूषण पर शशि थरूर ने शेयर किया 6 साल पुराना पोस्ट

हम 14 नवंबर को लोकतंत्र का जश्न मनाएंगे, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे: राजीव रंजन

Jokes: एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था, ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया, पढ़ें आगे

टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, 5-5 के 4 ग्रुप में बंटेगी 20 टीमें





