
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोरा बाजार थानांतर्गत टेमर भीटा क्षेत्र में एक महाकाली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में रविवार की रात एक हादसा हो गया। बताया जा रहा ह कि प्रतिमा में लगाए लोहे के पोल 11 हजार केवी हाई टेंशन वायर से टकरा गए। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।। बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन काफी ऊपर थी, लेकिन प्रतिमा के पीछे सजावट के लिए लगाए गए लोहे के खम्बों ने बिजली के करंट को आकर्षित कर लिया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान चिंटू विश्वकर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी टेमर भीटा और अखिलेश पटेल (48) पुत्र शंकर पटेल निवासी टेमर भीटा के रूप में की है। घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
मंत्री राकेश सिंह ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलने पर सिंह देर रात जिला अस्पताल पहुंचे एवं मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनायें व्यक्त की। उन्होंने दोनों व्यक्तियों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की तथा उन्हें समुचित उपचार के निर्देश दिये। लोक निर्माण मंत्री के साथ केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौजूद थे। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल सभी व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी के अनुसार मौके पर निरीक्षण करने पर यह पाया गया बिजली के तार काफी ऊपर थे देवी प्रतिमा के लिए पीछे जो सजावट के आधार पर बिजली के पोल लगाए गए थे उनमें करंट अचानक आ गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद समिति के सदस्यों से चर्चा की गई और देवी प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना करवाया। समिति के खास लोग देवी प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर रवाना हुए।
You may also like
नीलम गिरी का धमाकेदार गाना 'कमर तोड़के नाचब' का बीटिएस वीडियो आया सामने
नोएडा: सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम
क्या आप जानते हैं? इस भारतीय राज्य में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स!
पार्टनर कहीं दूर चला जाए तो लड़कियां` उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें
जी किशन रेड्डी और पेमा खांडू ने अरुणाचल की पहली वैध कोयला खदान का किया उद्घाटन