
गया : जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूल से लौट रहे 9 छात्र रील बनाने के दौरान नदी में नहाने लगे. इसी दौरान गहराई में जाने से सभी डूबने लगे. उन्हें चिल्लाता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला घटना के बाद सभी छात्रों को बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां इलाज के दौरान 5 छात्रों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी दो लड़के बेलागंज पीएचसी में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है.निमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के सहयोग से 6 छात्रों की पहचान हो पाई है. मृत और घायल छात्रों में तौसीफ, जासिफ, साहिल, जैम, सूफियान और साजिद शामिल हैं. बाकी तीन लड़कों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी छात्र स्कूल से लौटने के बाद नदी किनारे पहुंचे थे और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए नदी में उतर गए. तभी यह हादसा हो गया. प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.
You may also like
मुख्यमंत्री ने साहित्यकार बिहुराम बोडो को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Health Tips- हाथ से खाना खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां, जानिए कैसे
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितनी बार “आई लव यू” कहोगे?
बिहार में भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी: दिलीप जायसवाल
Karva Chauth 2025- करवाचौथ पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, जानिए पूरी डिटेल्स