
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पाण्डु नदी की बाढ़ का पानी कंपोजिट विद्यालय के अंदर भर गया, जिससे विद्यालय परिसर तालाब बन गया। जलभराव से विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित है।
बिंदकी तहसील के जाड़े का पुरवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में पाण्डु नदी की बाढ़ का पानी भर गया है। हालात यह है कि पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न है, जिससे विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।
सहायक अध्यापक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि विगत 5 वर्षों से ग्राम प्रधान को विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर मिट्टी डलवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अभी तक मिट्टी नहीं डाली गई है। विद्यालय के अंदर मिट्टी न पड़ने से विद्यालय के अंदर पाण्डु नदी की बाढ़ का पानी भर गया है। यदि मिट्टी की पुराई हो जाती तो न पानी भरता और न ही छात्रों का अध्ययन बाधित होता। उन्होंने बताया कि प्राइमरी के छात्रों की संख्या 64 व जूनियर के छात्रों की संख्या 38 है।
ग्राम प्रधान रामदास निषाद ने कहा कि इस समय मिट्टी की पुराई करना मुश्किल है, क्योंकि सब जगह पानी भरा हुआ है। पानी सूखने के बाद विद्यालय के अंदर मिट्टी डलवाई जाएगी।
You may also like
फिल्म 'Mirai' ने हिंदी में की शानदार शुरुआत, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान छूटे बिहार के 16 जिलों में भी जाएंगे : तेजस्वी यादव
'द बंगाल फाइल्स' पर बोले गिरिराज सिंह, नई पीढ़ी को यह फिल्म देखनी चाहिए
उत्तराखंड: रामनगर में वनकर्मियों के सामने अचानक आए तीन बाघ, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
मणिपुर: एनसीसी कैडेट्स को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रशिक्षण, आतंकवाद और दुष्प्रचार से मुकाबला करने पर जोर