
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को विदिशा और शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विदिशा जिले के कुरवाई में 258.10 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरण, प्रबुद्धजनों और आमजनों से संवाद कर कार्यक्रम स्थल पर लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 12.30 बजे से कुरवाई के शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ व निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में विदिशा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद और गंजबासौदा विधानसभा के लिए 92.70 करोड़ रुपये की लागत के 46 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 165.40 करोड़ रुपये की लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2.30 बजे रूसिया हेलीपेड पर पहुंचकर हेलीकाप्टर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवपुरी जिले के नरवर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 3.15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा शिवपुरी जिले के नरवर पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.40 बजे ग्वालियर विमानतल पधारेंगे। कुछ देर रुकने के पश्चात मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
शिक्षिका से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को गोली लगी
कानून मंत्री मेघवाल 11 अक्टूबर को सफेदपोश अपराधों पर अंकुश लगाने की रणनीति पर चर्चा का करेंगे नेतृत्व
फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के किस कदम से फूटा ईरान का गुस्सा? तीनों देशों से राजदूतों को वापस बुलाया
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नोएडा और बिठूर नगर पंचायत के बीच एमओयू, स्वच्छता प्रबंधन में होगा सहयोग
ब्लड शुगर तेज़ी से बढ़ने पर` सबसे पहले करें ये काम, क्लिक कर तुरंत जान लें