राजस्थान की दौसा विधानसभा से विधायक दीनदयाल बैरवा को लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर विधायक दीनदयाल बैरवा बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी सागर राणा से मुलाकात की और लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर उन्होंने एसपी से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। मीडिया से बात करते हुए विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। साथ ही मेरी बेटी को लेकर भी अपशब्द कहे गए हैं।
'कई बार मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं'
इस मामले को लेकर हम एसपी ऑफिस आए हैं और एसपी से शिकायत की है। मुझे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं और हाल ही में कल मुझे एक ऑडियो मिला है। मैंने इन मामलों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया ताकि मेरी प्रतिष्ठा खराब न हो, ऐसी कोई बात लोगों तक न जाए। लेकिन इस मामले में मैंने प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया था। मुझे कई बार ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं।
कल ऑडियो वायरल होने के बाद जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। गाली-गलौज की गई है और फिर ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इससे मेरे कार्यकर्ता और मैं खुद दुखी हैं। अभी मैंने कार्यकर्ताओं से शांत रहने को कहा है। एसपी सागर राणा को मीटिंग का पूरा घटनाक्रम बताकर आया हूं। उम्मीद है कि एसपी इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीडिया द्वारा सुरक्षा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी एसपी को सुरक्षा को लेकर लिखित पत्र दिया था। मौजूदा एसपी सागर राणा को भी अवगत करा दिया है कि मुझे हर दिन धमकियां मिल रही हैं, इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। जिस तरह से सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मेरी जान को खतरा है, इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
You may also like
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण तो पति की बर्बादी तय है, जानिये क्या है ∘∘
शव ले जाते वक्त क्यों कहा जाता है राम नाम सत्य है? जानें' ∘∘
आखिर सिर पर पल्लू क्यों ढंका जाता है? क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए' ∘∘
बढ़िया समय आने से पहले भगवान देते हैं ये 5 संकेत, फिर बदलने लगती है किस्मत. खुद आने लगती है धन-दौलत ∘∘
अघोरी साधु शवों के साथ ऐसा क्यों करते हैं?? वजह हो जाओगे हैरान ∘∘