राजस्थान में साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं। मंगलवार सुबह राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर ग्रुप 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' ने हैक कर लिया। हमले के बाद वेबसाइट पर भारत विरोधी, भड़काऊ और आपत्तिजनक संदेशों के साथ-साथ 'हैक' की गई तस्वीरें भी दिखाई गईं। फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।
पहलगाम हमले के बाद साइबर युद्ध
जानकारी के मुताबिक, यह हमला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी हैकर्स ने नापाक हरकत करते हुए भारत की सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
वेबसाइट पर लिखा आपत्तिजनक संदेश
आपको बता दें, जब यूजर्स ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट education.rajasthan.gov.in को खोलने की कोशिश की तो होमपेज पर 'Fantastic Tea Club' टाइटल दिखाई दिया और उसके नीचे लिखा था- 'Pakistan Cyber Force- Hacked Image'। इसके साथ ही हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को साइट पर 'आंतरिक साजिश' बताया गया।
विनय की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
हैकर्स यहीं नहीं रुके। उन्होंने पहलगाम हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें पोस्ट कीं। हिमांशी की एक भावुक तस्वीर - जिसमें वह अपने पति के शव के पास बैठी थीं - सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पूरे देश को भावुक कर दिया।
वेबसाइट पर पोस्ट की गई यह पोस्ट
बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने साइबर क्राइम सेल और CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। आईटी विभाग और शिक्षा विभाग की टीमें वेबसाइट की फोरेंसिक जांच कर रही हैं और हैकिंग के स्रोत की पहचान करने में लगी हुई हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे साइबर हमले
यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान सरकार की वेबसाइट साइबर हमलों का शिकार हुई हैं। सोमवार रात को ही स्थानीय स्वशासन विभाग (डीएलबी) और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की वेबसाइट हैक की गई थीं। हालांकि, उन्हें रिकवर कर लिया गया। पिछले साल खेल प्राधिकरण (एसडीए) की वेबसाइट हैक की गई थीं। विभाग समेत 20 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट हैक की गई थीं, जिनमें ऑनलाइन जुआ साइटों के लिंक एंबेडेड थे।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की चेतावनी
गौरतलब है कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने राज्य सरकार को बार-बार चेतावनी दी है कि मजबूत सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण राजस्थान की वेबसाइट हैकर्स के लिए आसान लक्ष्य बन गई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अकेले राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा सरकारी वेबपेज हैक हो चुके हैं, जिनमें गृह विभाग, जिला पुलिस और अन्य प्रमुख सरकारी पोर्टल शामिल हैं। पूरे भारत में यह संख्या 20 लाख से ज्यादा बताई जाती है।
You may also like
Saudi Arabia Enforces Penalties for Unauthorized Hajj Pilgrims from April 28
IPL 2025: CSK vs PBKS, मैच-49 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान ⤙
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर ⤙
गिल की पीठ में जकड़न, एसआरएच के खिलाफ मैच में फिट होने की उम्मीद