Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में गैस पाइपलाइन से चोरी की बड़ी वारदात!15 लाख के पाइप ट्रोले में भरकर ले गए आरोपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा

Send Push

सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।

कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।

पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now