जिले में शाम सात बजे के बाद बाजार खुले रहेंगे और बिजली कटौती नहीं होगी। प्रशासन की ओर से ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा। भारत-पाक तनाव और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने नौ मई को आदेश जारी कर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक बाजार खोलने पर रोक लगाई थी। इस दौरान ब्लैकआउट रखने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद लगातार तीन दिन तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद रखी गईं। थानों के एसएचओ ने शाम सात बजे के बाद बाजार बंद कराए और वाहनों से अनाउंसमेंट कराया गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए रात में ब्लैकआउट रखा गया।
रात में घरों, दुकानों और बाजारों में लाइटें बंद रखी गईं। आमजन ने भी राष्ट्रहित में प्रशासन का सहयोग किया। शनिवार को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के बाद जिलाधिकारी नम्रता वृष्णि ने अपने आदेश वापस ले लिए। अब शाम सात बजे के बाद बाजार खुले रहेंगे और ब्लैकआउट नहीं होगा। इसके अलावा स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी वापस ले लिए गए हैं। पूर्व के आदेशों के चलते सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की छुट्टियां कर दी गई थीं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश जारी करने के बाद सोमवार को बाजारों में स्थिति सामान्य रही तथा दुकानें पूर्व की भांति खुली रहीं। जिला मजिस्ट्रेट ने आमजन से वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है।
प्रभावित रेल सेवाओं का संचालन बहाल
रेलवे ने आपातकालीन स्थितियों में रोकी गई रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है।
गाड़ी संख्या 20963, हड़पसर-जोधपुर रेल सेवा अब अपने निर्धारित समय पर संचालित हो रही है।
गाड़ी संख्या 20490, मथुरा-बाड़मेर रेल सेवा अब अपने मार्ग पर नियमित रूप से संचालित हो रही है।
गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा भी पूर्व की भांति चल रही है।
गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेल सेवा अब यात्रियों को सामान्य रूप से सेवा दे रही है।
गाड़ी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रेल सेवा बहाल कर दी गई है।
गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा अब पुनः अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
ट्रेन संख्या 54881, बाड़मेर-मुनाबाओ रेल सेवा पुनः निर्धारित समय पर चल रही है।
ट्रेन संख्या 54882, मुनाबाव-बाड़मेर रेल सेवा भी अब सामान्य रूप से चल रही है।
आपातकालीन स्थिति में बंद स्कूल आज से खुलेंगे
शिक्षण संस्थाओं के अवकाश एवं परीक्षा स्थगित करने संबंधी आदेश जिला कलेक्टर ने वापस ले लिए हैं। शहर के सभी स्कूल मंगलवार से पुनः खुलेंगे। दरअसल, जिले में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी स्कूल एवं मदरसों सहित बीकानेर जिले के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए 7 मई को अवकाश घोषित किया था तथा 7 मई से होने वाली गृह एवं सामान्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब जिला कलेक्टर ने डब्ल्यूओआरवी के आदेश वापस ले लिए हैं। वहीं डीईओ माध्यमिक डॉ. रामकुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार से स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगे।
स्थगित परीक्षाओं पर निर्णय आज
राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर में स्थगित कक्षा 9वीं व 11वीं के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षाओं पर शिक्षा निदेशालय द्वारा मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।
You may also like
Overthinking disease : ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, मानसिक तनाव होगा कम
भोपाल समेत प्रदेश के 7 संभागों के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
गुजरात के अमरेली में मदरसे पर चला बुलडोजर, मौलाना का पाकिस्तान से निकला था कनेक्शन
'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विदेशी रक्षा अताशे को जानकारी देगा भारत
CBSE 10th Marksheet 2025 Download: सीबीएसई बोर्ड 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? ऐसे मिलेगा हाई स्कूल ओरिजिनल सर्टिफिकेट