राज्य सरकार के कर्मचारियों के बाद भजनलाल सरकार ने नगर निकायों के पार्षदों को तोहफा दिया है. राजस्थान के नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. राजस्थान सरकार ने नगर पालिका, परिषद, निगम के जनप्रतिनिधियों के मासिक भत्ते में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसमें मेयर से लेकर पार्षदों तक सभी के भत्ते बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 3 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें भत्तों में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है. जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है।
मेयर, चेयरमैन और अध्यक्ष का मासिक भत्ता
नगर निगम मेयर का मासिक भत्ता ₹35,396
नगर परिषद चेयरमैन का भत्ता ₹20,028
नगर परिषद चेयरमैन को मिलेंगे ₹12,524
पार्षदों के पारिश्रमिक भत्ते में भी बढ़ोतरी
नगर निगम - 1002 रुपये प्रति बैठक और अधिकतम 3006 रुपये प्रति माह
नगर परिषद - 835 रुपये प्रति बैठक और अधिकतम 2505 रुपये प्रति माह
नगर पालिका - 668 रुपये प्रति बैठक और अधिकतम 2003 रुपये प्रति माह
भजनलाल सरकार ने बढ़ाया था डीए
हाल ही में भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया था। इसके तहत राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की थी। जिसमें 4 लाख से अधिक पेंशनर्स को भी डीए का तोहफा मिला था। जिसके चलते राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी करने की बात कही गई थी। यह बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी से दिए जाने की घोषणा की गई थी।
You may also like
अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टार्टअप विकास को धीमा नहीं करेंगे: पीयूष गोयल
आरेडिका में हादसा,20 फ़ीट ऊंचे टॉवर से गिरे दो मजदूर, हालत गंभीर
कूनो के जंगल में मादा चीता ज्वाला ने शावकों के साथ किया बकरियों का शिकार
वक्फ संशोधन विधेयक पर गहन अध्ययन के बाद लिया समर्थन का फैसला : बीजद
दिल्ली : जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक संपन्न, संगठन सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा