राजस्थान में अगले 2-3 दिन में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 मई तक प्रदेश के 31 जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि 13 मई से राजस्थान के अधिकांश शहरों में गर्मी फिर से तेज होने वाली है। वहीं, अगले सप्ताह के अंत तक लू का असर भी बढ़ने की संभावना है।
विक्षोभ का असर, बादल
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के असर से पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पाली में 32 एमएम और अजमेर में 20 एमएम बारिश मापी गई। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में बादलों की आवाजाही और कुछ शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है।
13 मई के बाद राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में अगले एक-दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से 13 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है। हालांकि इसके बाद विक्षोभ के धीमे होने पर फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है और दिन में पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
धीमी गति से बढ़ने लगा पारा
राजस्थान के कई शहरों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी धीमी गति से बढ़ने लगा है। हालांकि आंधी और बारिश के कारण पारे में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, सीकर, धौलपुर समेत कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आज प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में बीती रात तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। अजमेर में 23.3, बाड़मेर में 26.6, बीकानेर में 27.3, चूरू में 25.1, जयपुर में 26.7, जैसलमेर में 26.2, जोधपुर में 25.5, कोटा में 25.6, श्रीगंगानगर में 24.8 और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
You may also like
कितनी मिलती है कर्नल सोफिया कुरैशी को सैलरी, रैंक, से लेकर वेतन और भत्तों की पूरी जानकारी पढ़ें यहाँ
राजस्थान: बूंदी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत
ऐसे कम होगा शरीर का मोटापा, बस इस से खा लें कच्चा पनीर और देखें चमत्कार ˠ
दांत में झनझनाहट और दर्द को चुटकियों में दूर करे ˠ
राजस्थान: बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट, लूणकरणसर इलाके में मिली मिसाइलनुमा वस्तु