अमृत आहार योजना के तहत राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब एक माह बाद केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच चुका है। वहीं, कुछ केंद्रों पर इसे पहुंचाया भी जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिसंबर में तीन माह के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर भेजा था। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दूध पाउडर फरवरी में ही खत्म हो गया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में अप्रैल माह में बच्चों को दूध नहीं मिला। अब विभाग ने तीन माह के लिए दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच गया है, वहां सप्ताह में 5 दिन बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है।
कार्यादेश जारी
अमृत आहार योजना के तहत तीन माह के लिए दूध की आपूर्ति की गई है। कार्यादेश मार्च में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन परिवहन के कारण केंद्रों पर आपूर्ति अब हो पाई है। जिन केंद्रों पर अभी तक दूध पाउडर नहीं पहुंचा है, वहां अगले 15 दिन में दूध पाउडर पहुंच जाएगा।
You may also like
पति ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया, रेलवे ने किया निलंबित
पाकिस्तान में चार हवाई अड्डों पर फ्लाइटें सस्पेंड, क्या वजह बताई गई?
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं
कम हो रही है महंगाई, आम आदमी को मिली राहत, सब्जियां और दालें हुईं सस्ती, जानें CPI के नए आंकड़े
पति ने पत्नी के चेहरे के बालों के कारण तलाक दिया: एक अनोखी कहानी