भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे 48-डी पर पार्सल कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग लगने का आभास होते ही चालक ने कंटेनर को साइड में रोक दिया और मौके से भाग निकला। कंटेनर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल के कारण एक के बाद एक 6 धमाके हुए। हादसा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे हुआ। आग की लपटें 100 फीट तक उठीं और कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दिया। कंटेनर साढ़े 4 घंटे तक जलता रहा और ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल में लगातार धमाके होते रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। साढ़े 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ब्लास्ट से सिलेंडर के टुकड़े उड़कर खेतों में गिरे
चालक को नहीं पता था कंटेनर में क्या है: यूपी के भदोही निवासी चंद्रशेखर (36) गुरुग्राम से वापी (गुजरात) जा रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि कंटेनर में क्या भरा हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सिलेंडर ब्लास्ट से खेतों में भी लगी आग: मांडल थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार वी-ट्रांस कंपनी के पार्सल से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर में ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल होने के कारण लगातार ब्लास्ट होते रहे। सिलेंडर के टुकड़े उड़कर पास के खेतों में गिरे, जिससे कुछ खेत भी जल गए।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू: साढ़े 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 7 बजे तक फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हादसे के कारण हाईवे के दोनों तरफ यातायात रोकना पड़ा। आग बुझने के बाद यातायात बहाल हुआ।
भीलवाड़ा में कार और वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में वैन उछलकर पुलिया से नीचे गिर गई। ब्लास्ट के कारण उसमें आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। यह हादसा गुरुवार दोपहर 12 बजे भीलवाड़ा शहर से 55 किलोमीटर दूर मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर फूलजी खेड़ी गांव के कट पर हुआ।
You may also like
Harvard vs. Trump: High-Stakes Showdown Sends Shockwaves Through U.S. Higher Education
अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी है 'वन नेशन-वन इलेक्शन' : राजेश्वर सिंह
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की रहस्यमयी मौत, पत्नी पर हत्या का शक
US Universities Reassure International Students Amid Escalating Visa Cancellation Fears
अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार से भारत यात्रा पर