जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। राजस्थान परिवहन निगम ने अब 20 मई से इस रूट पर सुपर लग्जरी बस वोल्वो का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बस संचालन का परमिट मिलने के बाद निगम ने आज इन बसों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया- नए शेड्यूल के अनुसार 20 मई से प्रतिदिन जयपुर से दिल्ली के बीच वोल्वो बस सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और रात 11 बजे चलेगी। जबकि अजमेर से जयपुर के बीच सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। वहीं, दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4:30 बजे, रात 9:30 बजे और दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस चलेगी। बसों का किराया पहले की तरह ही रहेगा और यात्री इसे ऑनलाइन या रोडवेज के अधिकृत बुकिंग काउंटर से बुक करा सकेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में पुरानी तकनीक (बीएस-4) वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते राजस्थान रोडवेज पिछले कुछ दिनों से जयपुर-दिल्ली रूट पर वॉल्वो बसों का संचालन नहीं कर रहा है। इसकी जगह रोडवेज प्रशासन ने 2 बाय 2 एसी बसों का संचालन शुरू किया है।
यह है किराया
जयपुर से दिल्ली के बीच सीधी चलने वाली एसी बस का किराया 540 रुपए है। जबकि 20 मई से चलने वाली वॉल्वो बस का किराया 750 रुपए होगा।
You may also like
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी
वीज़ा रुझानों में बदलाव: तुर्की-अज़रबैजान की लोकप्रियता में कमी, थाईलैंड-वियतनाम भारतीयों की नई पसंद
कोरोना की हो रही है वापसी, जानें क्या कहना है सरकार का ...
दुनिया की खबरें: ब्रिटेन ने वेस्ट बैंक हिंसा के कारण इजराइल पर प्रतिबंध लगाए और पाकिस्तान में हजारों लोगों का प्रदर्शन
Petrol Pump Facilities – पेट्रोल पंप मिलती हैं ये सुविधाएं बिल्कुल फ्री, जानिए इनके बारे में