रणथंभौर बाघ परियोजना में एक अक्टूबर से नया पर्यटन सत्र शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि नया सत्र शुरू होने से पहले ही रणथंभौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। अब एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में जगह नहीं बची है। वहीं, वन विभाग, वाहन मालिक और चालक भी नए पर्यटन सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं। वाहन मालिक और चालक जहां वाहनों की मरम्मत करवा रहे हैं, वहीं वन विभाग के अधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रणथंभौर में नए सत्र के लिए एडवांस बुकिंग के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक तीन महीने की बुकिंग पर्यटकों के लिए खोली गई थी, लेकिन पर्यटकों द्वारा लगातार बुकिंग किए जाने के कारण दिसंबर तक की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग पूरी तरह से फुल होती दिख रही है। पर्यटकों को अब ऑनलाइन टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है।
करंट कोटे में भी होगी मारामारी
रणथंभौर में तीन महीने का एडवांस ऑनलाइन कोटा फुल होने के बाद अब पर्यटकों के पास करंट ऑनलाइन का ही विकल्प बचा है। ऐसे में करंट ऑनलाइन और तत्काल कोटे में सीटों के लिए मारामारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
त्योहारी सीज़न के कारण रहेगा दबाव
अक्टूबर महीने में दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार हैं। इस वजह से छुट्टियाँ भी खूब रहेंगी। ऐसे में रणथंभौर में पर्यटकों की अच्छी भीड़ रहेगी और करंट बुकिंग पर दबाव रहेगा। इसी तरह, दिसंबर में शीतकालीन अवकाश और नए साल के जश्न के कारण भी बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आएंगे।
रोज़ाना 3 हज़ार पर्यटक आएंगे
पार्क भ्रमण के लिए प्रति शिफ्ट अधिकतम 140 वाहन भेजे जाएँगे।
रोज़ाना 3000 से ज़्यादा पर्यटक पार्क का भ्रमण कर सकेंगे।
पर्यटकों को 2 शिफ्टों में भ्रमण कराया जाएगा।
रणथंभौर में 470 से ज़्यादा पर्यटक वाहन चल रहे हैं।
इनका कहना है...
रणथंभौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। अक्टूबर में त्योहारी सीज़न होने के कारण ज़्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है। विभाग नियमानुसार ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटकों को पार्क भ्रमण की अनुमति देने का प्रयास करेगा।
You may also like
3000 साल से ज़िंदा!` अमरता का श्राप झेल रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
क्या आप जानते हैं` शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
पेशाब में झाग आने` का क्या मतलब होता है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या करें और कैसे दूर होगी दिक्कत
भारत के डरावने रेलवे स्टेशनों की कहानी
वाह रे लोग वह` मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया