राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। गहलोत ने कहा कि अब आमजन चिंतित है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह से धमकी दी जा रही है तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और आईएएस अधिकारी श्री नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलना हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री को तीसरी बार धमकी मिली है। अब आमजन चिंतित है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह से धमकी दी जा रही है तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा।"
कब सुधरेंगे ये हालात?
उन्होंने कहा, "पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपराध के आंकड़ों को कम करने पर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री के गृहमंत्री होने के बावजूद ऐसी स्थिति बन रही है। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि ये हालात कब सुधरेंगे?
आज सुबह ईमेल के ज़रिए धमकी मिली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष आईएएस नीरज के. पवन को गुरुवार सुबह जान से मारने की धमकी मिली। ईमेल के ज़रिए यह धमकी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की चेतावनी के साथ भेजी गई।
'अगर पुलिस हमें पकड़ती है, तो हम खुद को मानसिक रूप से अस्थिर घोषित कर देंगे'
ईमेल में लिखा है, 'हम नीरज के. पवन को मार देंगे। हम उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके काले सूटकेस में भर देंगे। हम उस पर टाइम बम लगाकर स्टेडियम में रख देंगे। अगर पुलिस हमें पकड़ती है, तो हम कहेंगे कि हम मानसिक रूप से बीमार हैं। फिर पुलिस हमें छोड़ देगी। हमें डॉक्टर से मानसिक रूप से अस्थिर होने का सर्टिफिकेट मिल चुका है।'
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी
पाकिस्तान पहले नीयत और भाषा सुधारे, सेना पर राजनीति बंद हो : ध्रुव कटोच
कूटनीतिक तरीके से सुलझ सकता है रूस-यूक्रेन विवाद : मार्को रुबियो
झारखंड के निजी संस्थानों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्स की फीस एक समान होगी, कैबिनेट में बिल का ड्राफ्ट मंजूर
शहीदों के परिवारों के लिए भावुक हुए राघव जुयाल