शुक्रवार को हलैना पुलिस स्टेशन के हाथीजार गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े से बड़ा झगड़ा हो गया। बाहर लगे बाबा मेले में हुए मामूली झगड़े में दो ग्रुप में झड़प हो गई। दोनों ग्रुप के 25 लोग घायल हो गए। आठ को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी को मामूली चोटें आईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्पेक्टर के परिवार के बच्चे और गांव के रहने वाले अंकित के परिवार के बच्चे मेले में आए थे। बच्चों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। शुरू में तो मामूली झगड़ा हुआ और आसपास के लोगों ने बच्चों को अलग करके मामला शांत करा दिया। लेकिन, अगले दिन अंकित अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इंस्पेक्टर के घर पहुंचा और उस पर धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जैसे ही इंस्पेक्टर घर पहुंचा, दोनों ग्रुप में जमकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद पत्थरबाजी हुई। झगड़े में इंस्पेक्टर की तरफ से 20 और अंकित की तरफ से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बनाए रखने के लिए गांव में और पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक किसी भी पार्टी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
You may also like

मैंने युद्धविराम कराया... ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात

पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को जंग की धमकी, कहा अगर सीजफायर वार्ता असफल रही तो खुली जंग होगी

मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई` यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और` इसके तुरन्त असरदार समाधान

Success Story: नई सोच, नया कारनामा... सालाना 10 करोड़ रुपये कमा रहा यह कपल, तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान




