राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में हुई 6 लोगों की मौत को लेकर चल रहा आंदोलन हिंसक होने लगा है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सभी समुदाय के लोग पिछले एक सप्ताह से जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं। रविवार शाम को प्रशासन से हुई वार्ता बेनतीजा रहने के बाद आज बीकानेर बंद का आह्वान किया गया है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है।
मुआवजे की यह मांग
देशनोक क्षेत्र में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद परिजन पिछले एक सप्ताह से जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं। सरकार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने की मांग कर रही है। रविवार शाम को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। मांगें पूरी नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन को आने वाले दिनों में आंदोलन को हिंसक बनाने की चेतावनी दी है।
बंद को व्यापारिक संगठनों और आम जनता का समर्थन मिला है। बीकानेर शहर बंद को व्यापारिक संगठनों और आम जनता का समर्थन मिला है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजार बंद रहे। बंद समर्थक बाजार में घूम-घूम कर दुकानें बंद करवाते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा और संबंधित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा।
You may also like
पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
पोप फ्रांसिस का निधन : वेटिकन एक्सपर्ट ने बताया उनका जाना क्यों है दुनिया के लिए 'बड़ी क्षति'
1 मंडप और 6 दूल्हें-दुल्हन, परिवार वालों ने पैसे बचाने के लिए एक ही साथ करा दी सारे बेटे-बेटियों की शादी!
बुलाओ अब अपने राम को मुस्लिमों ने भारत की जीत पर फैलाया ऐसा आतंक, ख़ौफ़ से रात भर चीखती रहीं हिंदू महिलाएं ι
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ι