कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस उनके देश भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। राजस्थान के पाली शहर में पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शहर में होटल, ढाबों व अन्य स्थानों पर जांच की जा रही है। इसी अभियान के तहत रविवार को जिला परिषद सभागार में उद्यमियों की बैठक हुई। पाली में 28 पाकिस्तानी लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इन्हें पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा कि टेक्सटाइल सहित अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों व कार्मिकों के दस्तावेजों की जांच की जाए, ताकि पता चल सके कि कोई पाकिस्तानी या बांग्लादेशी यहां काम कर रहा है या नहीं। उन्होंने उद्यमियों से सोमवार तक हर श्रमिक व कार्मिक के आधार कार्ड की प्रति पुलिस थानों में जमा कराने को कहा।
लोगों की भीड़ जुट गई
वहीं, कोतवाली थाने के एसआई आनंद सिंह ने पुलिसकर्मियों व आरएसी जवानों के साथ घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की। उनके दस्तावेजों की जांच की गई। कई घरों की अंदर से तलाशी ली गई। कॉलोनी के एक मकान में अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा गया है, उसके कब्जे से एक पेटी देशी शराब बरामद की गई है। टीम ने करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।
तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
पाली में 28 पाकिस्तानी लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इनमें 26 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। यहां शॉर्ट टर्म वीजा पर कोई पाकिस्तानी नहीं है। हमारी ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
You may also like
बुलंदशहर में पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
'खूबसूरत समय' में लाडले संग कभी झूला झूलती तो कभी जिम में मस्ती करती नजर आईं सोनम कपूर
अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित
मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ⤙