राजस्थान के जोधपुर के खांडा फलसा थाना अंतर्गत भीतरी शहर स्थित प्राचीन पद्मसर तालाब में गुरुवार शाम तर्पण के दौरान फेंके गए सिक्के बटोरने की कोशिश में दो बच्चियाँ डूब गईं। एक बच्ची के फिसलकर पानी में गिरने से उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य बच्ची भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई। इससे इलाके में मातम छा गया।
सहायक पुलिस आयुक्त मध्य मंगलेश चूंडावत ने बताया कि चांदपोल हरिजन बस्ती निवासी सीमा भील (13) और सोनू भील (10) पद्मसर तालाब में डूब गईं। एक बच्ची फिसलने के कारण पानी में गिर गई थी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बच्ची पानी में कूद गई और डूब रही बच्ची का हाथ पकड़ लिया, लेकिन तभी अचानक उसका हाथ फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। दोनों गहरे पानी में डूब गईं।
शवगृह में रखे गए
नागरिक सुरक्षा दस्ते के परसाराम जाखड़, तैराक धर्मदास, ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी, केसाराम पंवार, भवानी सिंह, मनीष मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान शुरू किया। करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जाँच के बाद दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।
सिक्के ढूँढ रही थी, पैर फिसला और मौत
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि ऋषि पंचमी के चलते पदमसर तालाब पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना और तर्पण किया। उन्होंने तालाब में सिक्के भी चढ़ाए। दोनों महिलाएं इन सिक्कों को इकट्ठा करने के लिए तालाब के किनारे मौजूद थीं। सिक्के इकट्ठा करने की कोशिश में एक लड़की का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। वहाँ मौजूद दूसरी लड़की ने उसे बचाने की कोशिश की और उसका हाथ भी पकड़ा, लेकिन तभी उसका हाथ फिसल गया और दूसरी लड़की भी पानी में डूब गई।
You may also like
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा`
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार`
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश`
Samsung Galaxy S24 FE पर 42% की भारी छूट, Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले खरीदने का शानदार मौका
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति`