मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर और बीकानेर में 3 दिन (15, 16 और 17 मई) तक लू चलेगी। जबकि 17 मई को एक बार फिर जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को कई जिलों में आंधी आई। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर, गंगानगर क्षेत्र में तेज आंधी के कारण आसमान में धूल छा गई।
हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी तेज हवाएं चलीं और बादल छा गए। दोपहर बाद कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में बादल छा गए और बारिश हुई।जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही। इन शहरों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
बीकानेर में आया बवंडर, धूल से आसमान ढका
तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। बीकानेर में पाकिस्तान की तरफ से रेत का तूफान उठा, जो आगे बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया। इससे पूरा आसमान धूल से ढक गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के इलाकों में भी बादल छाए और तेज हवाएं चलीं। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए और दोपहर बाद बारिश हुई।
You may also like
OPERATION SINDOOR के बाद भारत ने शुरू किया OPERATION KELLER, जानिए क्या है ये मिशन और क्यों किया गया शुरू ?
Recipe:- रोज वही दाल खा खा कर हो गए हैं बोर, तो इस तरह बनाएं स्पेशल हींग तड़का दाल
रेड 2 की अपार सफलता के बाद Ajay Devgan का इन छह फिल्मों में देखने को मिलेगा शानदार अभिनय!
Health Tips: आपके बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल कम कर सकते हैं ये हेल्दी ड्रिंक, आज से ही करें शुरूआत
RCB टीम की हो गई मौज़, IPL 2025 खेलने वापस India आ रहा है सबसे खूंखार गेंदबाज़