पाली के कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर दो पक्षों के लोगों में झगड़ा हो गया। महिलाओं ने एक-दूसरे पर जूते फेंके और बाल खींचकर मारपीट की। इस दौरान लोग एकत्र हो गए। लोगों ने उन्हें अलग किया।
जानकारी के अनुसार मस्तान बाबा क्षेत्र निवासी दोनों पक्षों के लोगों में बुधवार शाम को झगड़ा हो गया था। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार दोपहर उन्हें जमानत के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय लाया गया। जहां जमानत मिलने से पहले उनमें फिर झगड़ा हो गया।
वहां एक महिला ने उसके बाल खींचे और दूसरी महिला ने उस पर जूते फेंके। इस दौरान लोग एकत्र हो गए। उन्होंने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को अलग किया। लोगों ने बताया कि जमानत राशि को लेकर उनमें फिर झगड़ा हो गया।
You may also like
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के इस्तीफ़े की चर्चा क्यों तेज़ हुई?
देवी-देवताओं पर अमर्यादित रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार
सुहागिन महिलाएं 26 को करेंगी वट सावित्री का व्रत
मुख्यमंत्री साेरेन ने श्रावणी मेले को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, दिए निर्देश
धाम में सिक्स सिग्मा ने मेडिकल सेंटर और एसीएलएस एम्बुलेंस शुरू