नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद पांच विकेट गंवा दिए हैं और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मजबूती के साथ वापसी की है.
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 253 रन है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा हालांकि 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ ऋचा घोष दे रही हैं.
इससे पहले शेफाली वर्मा शतक से चूक गईं और उन्होंने 78 गेंद में 87 रन की पारी खेली. शेफाली की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.
स्मृति मंधाना भी अच्छी शुरुआत के बाद अपना अर्धशक बनाने से चूक गईं. उन्होंने 58 गेंद में 45 रन की पारी खेली. वहीं जेमिमा ने 37 गेंद में 24 रन की पारी खेली.
मैच का ताजा स्कोरकार्ड देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका की प्लेइंग 11
Getty Images दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.
बारिश की वजह से मैच तय समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. भारत और दक्षिण अफ़्रीका दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत : शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ़्रीका : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), तेज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिज़ान काप, सिनालो जाफ़्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियनइस मुक़ाबले के साथ ही एक नया विश्व चैंपियन मिलना तय है, क्योंकि दोनों ही टीम आज तक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ख़िताब नहीं जीती हैं.
भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज़्यादा महिला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है.
इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 बार वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम चार बार ट्रॉफ़ी जीती और न्यूजीलैंड ने एक बार.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like

जनरल बोगी में चढी थी दो महिलाएं, वॉशरूम से निकलने पर शराबी ने किया ऐसा कि खौल जाएगा आपका खून

महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता, बिहार चुनाव में योगी का खुल्लमखुल्ला चैलेंज

ICAI CA Result 2025 Out: ये रहा सीए सितंबर रिजल्ट का Direct Link, फाउंडेशन में 14.78% कैंडिडेट्स हुए पास

Vastu Tips: अगर आपको भी दिखाई दे ये संकेत तो समझ जाना दूर होने वाली हैं आर्थिक समस्यां

भारत की चमक और धमक पूरी दुनिया ने देखा : नंद गोपाल नंदी




