वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई (Chennai) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की फिफ्टी की मदद से 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई (Mumbai) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की विस्फोटक पारियों के दम पर 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अंकतालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आखिरी पायदान पर ही बनी हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। चेन्नई के लिए 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में शानदार 32 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली और शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर को 1-1 सफलता मिली, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या और अन्य गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। रायन रिकेलटन और इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। मुंबई ने पावरप्ले में ही बिना कोई विकेट गंवाए 62 रन जोड़ लिए। पहला विकेट 7वें ओवर में गिरा जब रायन रिकेलटन (24 रन) को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अंत तक 45 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद खराब रहा रवींद्र जडेजा के अलाबा कोई भी गेंदबाज विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को रोक नहीं सका। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अपने 8वें मुकाबले में चौथी जीत हासिल की और अंकतालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन में आठवें मैच में छठी हार झेलनी पड़ी और टीम अंतिम पायदान पर ही बनी रहेगी।
You may also like
बांस कपड़ा उत्पादन के लिए एक आदर्श संसाधन : गिरिराज सिंह
भाजपा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत, दिल्ली में 5 मई तक चलेगा अभियान
प्रदेश के ओला वृष्टि एवं आगजनी से पीडित किसानों की सुध ले हरियाणा सरकार : कृष्ण जमालपुर
पलवल: सरकारी राशन बेचने के आरोप पर डिपो धारक के खिलाफ एफआईआर
भोपाल के राजा भोज विमानतल पर वार्षिक “एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिल” का हुआ सफल आयोजन