Tazmin Brits Shattered Smriti Mandhana World Record: इंदौर में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई थी। इस स्टार ओपनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताज़मिन की यह पारी ना सिर्फ टीम की जीत की वजह बनी, बल्कि इसने भारतीय स्टार समृति मंधाना के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में सोमवार (6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स ने 89 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस शतक के साथ ही ताज़मिन ब्रिट्स ने 2025 में अपना पांचवां वनडे शतक ठोका और समृति मंधाना को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने 2024 और 2025 में 4-4 शतक जमाए थे। दिलचस्प बात यह है कि यह साल अभी खत्म नहीं हुआ और वर्ल्ड कप भी लंबा है, ऐसे में ब्रिट्स अपने रिकॉर्ड को और ऊंचा कर सकती हैं।
इतना ही नहीं, ब्रिट्स ने 41 वनडे पारियों में सातवां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लैनिंग ने यह मुकाम 44 पारियों में हासिल किया था। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और न्यूजीलैंड की सुज़ी बेट्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी 50 से अधिक पारियों में इतने शतक नहीं बना पाईं।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (85 रन) की शानदार पारी के बावजूद 47.5 ओवर में 231 रन पर पारी समेटी। साउथ अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ड के जल्दी आउट होने के बाद ताज़मिन ब्रिट्स और सुने लुस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी निभाई। सुने लुस 83 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम ने 40.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में खाता खोला, जबकि न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
You may also like
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा