Fabian Allen Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मुकाबला शनिवार, 23 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में कैरेबियाई ऑलराउंडर फेबियन एलन (Fabian Allen) ने बाउंड्री के पास कमाल की फील्डिंग करते हुए एक छक्का होने से रोका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा गुयाना की टीम की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। एंटीगुआ के लिए यहां शमर स्प्रिंगर गेंदबाज़ी करने आए थे जिन्होंने अपना पहला ही बॉल रोमारियो शेफर्ड को नो बॉल फेंका।
ये बॉलऑफ साइड की तरफ डिलीवर किया था जिसे देखकर रोमारियो शेफर्ड की आंखें बड़ी हो गई और उन्होंने भरपूर ताकत लगाते हुए उसे लॉन्ग ऑफ की तरफ मार दिया। बता दें कि यहां रोमारियो शेफर्ड उसे अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे, लेकिन बल्लेबाज़ ने अपने शॉट में इतनी ताकत डाल दी थी कि गेंद हवाई यात्रा करते हुए बाउंड्री पार जरूर चली जाती।
हालांकि यहां फेबियन एलन के कुछ अगल ही प्लान थे। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने एंटीगुआ के लिए लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए करिश्मे को अंजाम दिया और बाउंड्री के बाहर डाइव करते हुए हवा में ही गेंद को पकड़कर उसे अंदर फेंक दिया। इस तरह उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए।ये एक हैरान करने वाला नज़ारा था जिसका वीडियो खुद CPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Fabulous Fabian is at it again! Superhuman stuff! #CPL25 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank pic.twitter.com/3zwIDpii9y
mdash; CPL T20 (@CPL) August 23, 2025ये भी जान लीजिए कि इस मैच में फेबियन एलन ने एंटीगुआ के लिए सिर्फ कमाल की फील्डिंग ही नहीं की, बल्कि 20 बॉल पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 22 रन भी बनाए, हालांकि इस मुकाबले मेंउन्हें गेदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket ScoreCPL के 9वें मुकाबले में गुयाना अमेज़न वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने शाई होप (82) और शिमरोन हेटमायर (65*)की पारियों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इसके जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी एक लंबी पारी नहीं कर सका जिसके कारण वो 15.2 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इस तरह गुयाना की टीम ने ये मुकाबला 83 रनों के बड़े अंतर से जीता।
You may also like
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन