25 अक्टूबर 1989 को बेंगलुरु में जन्मे मिथुन बचपन और किशोरावस्था में क्रिकेट नहीं बल्कि एथलेटिक्स में रुचि रखते थे। मिथुन डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो खेला करते थे। उन्होंने राज्य स्तर पर दोनों ही खेलों में सहभागिता दी है। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था। राज्य स्तर पर डिस्कस थ्रो और जैवलिन खेलने वाले अभिमन्यु ने 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। क्रिकेट से ऐसा लगाव हुआ कि फिर दूसरे खेल पीछे छूट गए।
अभिमन्यु दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे और 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंका करते थे। मिथुन ने कर्नाटक के लिए 2009-10 सीजन में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। पहले ही सीजन में 6 फुट 2 इंच लंबे इस गेंदबाज ने 47 विकेट लिए और टीम को फाइनल में पहुंचाया।
इसी प्रदर्शन के आधार पर 2010 में मिथुन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। मिथुन का अंतर्राष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा। 2010 से 2011 के बीच उन्होंने 4 टेस्ट और 5 वनडे खेले। टेस्ट में 9 और वनडे में 3 विकेट उन्होंने लिए। वह निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज रहे। टेस्ट में 8 पारियों में 120 रन और वनडे की 3 पारियों में 51 रन उनके नाम हैं। वनडे में 24 और टेस्ट में 46 उनका सर्वाधिक स्कोर है।
अभिमन्यु दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे और 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंका करते थे। मिथुन ने कर्नाटक के लिए 2009-10 सीजन में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। पहले ही सीजन में 6 फुट 2 इंच लंबे इस गेंदबाज ने 47 विकेट लिए और टीम को फाइनल में पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसैयद मुश्ताक अली सेमीफाइनल (2019-20) में हरियाणा के खिलाफ एक ओवर में 5 विकेट लेकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी। मिथुन के अलावा एक ओवर में 5 विकेट न्यूजीलैंड के नील वैगनर और बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन ने लिए हैं। तीनों ने घरेलू क्रिकेट में ही ये उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल में मिथुन आरसीबी, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। 2021 में मिथुन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Article Source: IANSYou may also like

बिहार में 18% मुस्लिम... फिर डिप्टी सीएम का चेहरा क्यों नहीं? जान लीजिए AIMIM को लेकर क्या है तेजस्वी की रणनीति

एक रास्ता खोला, दूसरा बंद करने की तैयारी! विदेशी छात्रों को लेकर ट्रंप का नया प्लान मचाएगा हाहाकार?

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़, खराब हो चुकी है कानून व्यवस्था: जीतू पटवारी

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने मृदुल को बचकाना हरकत पर लताड़ा, तान्या की तारीफ की तो घरवालों को लगी मिर्च

पथरी के दर्द का इलाज कराने आई महिला को हुआ प्रसव…पति` ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं




