आईपीएल(IPL) 2008 का मशहूर lsquo;थप्पड़ विवाद भले ही सालों पहले हुआ हो, लेकिन उसका असर आज भी झलकता है। श्रीसंत ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी ने हरभजन सिंह को देखकर बात करने से इनकार कर दिया था। वहीं, हाल ही में भज्जी ने भी माना था कि वो घटना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा है और वो चाहते हैं कि यह चैप्टर हमेशा के लिए मिट जाए।
साल 2008 के IPL में हुआ थप्पड़ विवाद क्रिकेट इतिहास की सबसे विवादित घटनाओं में से एक था। उस मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ उस वक्त खूब वायरल हुए थे। हालांकि वक्त के साथ दोनों खिलाड़ी आगे बढ़ गए, लेकिन इस घटना की गूंज उनके परिवार तक सुनाई देती रही।
पूर्व तेज गेंदबाज़ श्रीसंत ने हाल ही में पदमजीत सेहरावत के यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, जब मैंने बेटी से कहा कि ये भज्जी पा हैं, जिन्होंने मेरे साथ खेला है, तो उसने तुरंत मना कर दिया और कहा, lsquo;नहीं, मैं हाय नहीं बोलूंगी। मैं हैरान रह गया। शायद स्कूल में किसी ने इस बारे में बात की होगी या कहीं से उसने सुना होगा। हमने समझाया भी, लेकिन उसने साफ कहा कि वो उनसे बात नहीं करेगी।
श्रीसंत ने आगे कहा कि अगले दिन लेजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने बेटी को समझाया, हमने बताया कि वो हमारे बड़े भाई जैसे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जानबूझकर किया था, बस उस पल में हो गया। यह हमारे लिए सीख थी।rdquo;
दूसरी तरफ, हरभजन सिंह भी कई बार इस घटना पर अफसोस जता चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अश्विन के शो कुट्टी स्टोरीज़ विद ऐशrdquo; में कहा था, मैं उस घटना को अपनी ज़िंदगी से मिटाना चाहता हूं। मुझे वो नहीं करना चाहिए था। मैंने श्रीसंत से सैकड़ों बार माफ़ी मांगी। लेकिन जब उनकी बेटी ने मुझे कहा, lsquo;मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने पापा को मारा था, तो मेरा दिल टूट गया। मैं लगभग रो पड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभज्जी ने कहा था कि वो नहीं चाहते कि श्रीसंत की बेटी उन्हें गलत नज़रिए से देखे। मैं बस यही दुआ करता हूं कि जब वो बड़ी हो, तो मुझे अलग तरह से देखे। मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा। इसीलिए मैं चाहता हूं कि यह चैप्टर मिट जाए।rdquo;
You may also like
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रातˈ को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
लोग आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंताˈ ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 साल कीˈ उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3ˈ बातें हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम