भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 164 रन की विशाल बढ़त बना ली है।
दूसरे सत्र के अंत पर ध्रुव जुरेल 68 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे सत्र में भारत को केएल राहुल के रूप में एक झटका लगा, जिन्होंने 197 गेंदों में 100 रन बनाए। उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
लखनऊ के पीजीआई इलाके में महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
ई़डी ने गुरुग्राम के तीन ठिकानों पर मारी रेड, जरूरी दस्तावेज बरामद
बिहार सरकार ने दो हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी
ईडब्ल्यूएफ अध्यक्ष ने आईओसी से न्यूट्रल एथलीट दर्जा खत्म करने की अपील की
रेल की पटरियों के बीच गिट्टियों का महत्व: जानें क्यों हैं जरूरी