Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup 2025:बांग्लादेश के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने गुरुवार (11 सितंबर) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दास ने 39 गेंदों में 59 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल छक्के
दास टी-20 इंटरनेशनल में बतौर बांग्लादेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके इस फॉर्मेट में 78 छक्के हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने महमूदुल्लाह (77) को पीछे छोड़ा है।
महमूदुल्लाह से निकले आगे
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दास अब महमूदुल्लाह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। दास के अब 109 पारियों में 2496 रन हो गए हैं, वहीं महमूदुल्लाह के नाम 130 पारियों में 2444 रन दर्ज है। अब शाकिब अल हसन (2551) ही दास से आगे है।
ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी
टी-20 एशिया कप में बांग्लादेश के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दास दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उससे पहले 2016 टी-20 एशिया कप में शब्बीर रहमान ने श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में हुए मुकाबले में 80 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लदेश ने हॉन्ग-कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोला। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हॉन्ग-कॉन्ग ने 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदास को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
मजेदार जोक्स: पापा, आप इतने शांत क्यों रहते हो?
10 ऐसी सब्जियाँ जो` किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
मजेदार जोक्स: आलस किसे कहते हैं?
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम! दिवाली से पहले राजस्थान के इस जिले में बनेंगी 14 नयी सड़कें, यातायात में होगा सुधार
एक टूथब्रश को कितने` दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय