
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 28वां मैच बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस मैच मेंअनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, जिनसे मैच के अंतिम ओवरों में टीम को उम्मीद थी, वही नाइट राइडर्स की हार के सबसे बड़े कारण बन गए।
पहली पारी में ट्रिनबागो ने कप्तान निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत 166 रन बनाए। पूरन ने 44 गेंदों पर 45 रन जड़े और साझेदारियों से टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर रन चेज़ को आसान बना दिया।
मैच के बीच में ट्रिनबागो के गेंदबाज़ उस्मान तारिक ने अपनी टीम की वापसी करवाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए और रॉयल्स की पारी को रोकने का काम किया। आखिरी दो ओवरों में रॉयल्स को 21 रन चाहिए थे। कप्तान पूरन ने 19वां ओवर डालने के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पोलार्ड पर भरोसा जताया।
लेकिन यहीं से खेल का रुख पूरी तरह पलट गया। ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल आया, फिर रोवमैन पॉवेल ने लेग स्टंप पर डाली गई शॉर्ट गेंद को फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने स्ट्राइक शेरफेन रदरफोर्ड को थमा दी और फिर पोलार्ड अपनी टीम के लिए विलेन बन गए। रदरफोर्ड ने लगातार तीन छक्के लगाकर स्टेडियम में तूफान मचा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपहले उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ा, फिर आगे बढ़कर फाइन लेग की दिशा में गेंद को भेजा और तीसरी गेंदपर फुलटॉस को मैदान से बाहर मार दिया। इस ओवर में कुल 26 रन आए और नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। बारबाडोस ने आखिरकार मैच को 7 विकेट से जीत लिया। पोलार्ड ने4 ओवर में 43 रन देते हुए एक भी विकेट नहीं लिया।
You may also like
मात्र 312 रुपए के` लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : केंद्र
बरेली में चाची ने भतीजे की हत्या की, जमीन विवाद बना कारण
बांग्लादेश: छात्र संघ चुनाव में एक हफ़्ते के भीतर इस्लामी संगठन की दूसरी बड़ी जीत