
Top-5 Players With Most Wicket In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दो भारतीय और दो यूएई के खिलाड़ी शामिल है।
5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप में 8 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटकाए। बता दें कि हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में 29.3 ओवर में 7.01 की इकोनॉमी से 207 रन देकर ये सफलता हासिल की।
4. राशिद खान (Rashid Khan)
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप में अपने देश के लिए 8 मैचों में 11 विकेट झटके। इस अफगानी स्टार ने 31 ओवर में 6.51 की इकोनॉमी से 202 रन देकर ये 11 विकेट अपने नाम किये।
3. मोहम्मद नवीद (Mohammad Naveed)
इस लिस्ट में शामिल तीसरा नाम हैरान करने वाला है क्योंकि यहां कोई भारतीय, पाकिस्तानी या श्रीलंकन नहीं, बल्कि एक यूएई का खिलाड़ी मौजूद है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यूएई के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद नवीद की। गौरतलब है कि 38 वर्षीय मोहम्मद नवीद ने टी20 एशिया कप के 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 27.4 ओवर में 5.24 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की और 145 रन खर्च करके 11 विकेट झटके।
2. अमजद जावेद (Amjab Javed)
टी20 एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ अमजद जावेद हैं जो कि कहीं और से नहीं, बल्कि यूएई से ही आते हैं। ये 45 वर्षीय ऑलराउंडर टी20 एशिया कप में 7 मैचों में 12 विकेट चटकाकर इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 23 ओवर गेंदबाज़ी करके 7.34 की इकोनॉमी से 169 रन देते हुए ये सफलता हासिल की है।
1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है जो कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मैचों में 13 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि भुवनेश्वर बॉल को अपने इशारों पर नचाते हैं और उन्होंने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में महज़ 23 ओवर में 5.34 की इकोनॉमी से 123 रन खर्चे हैं।