ध्रुव जुरेल की कप्तानी में केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे नामी खिलाड़ियों के साथ यह टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है। वहीं, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाल रहे हैं। प्लेइंग इलेवन में आयुष बडोनी को शामिल किया गया है, जिनसे काफी उम्मीदें हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पिछले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन इस मैच में यह बल्लेबाज नहीं खेल रहा है।
वहीं, नाथन मैकस्वीनी की कप्तानी में सैम कोंस्टास, कैंपबेल केल्लावे और जोश फिलिप से ऑस्ट्रेलियाई खेमे को खासा उम्मीदें हैं।
दो मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच भी लखनऊ के इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया-ए ने 532/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
इस पारी में सैम कोंस्टास ने 144 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 109 रन बनाए थे, जबकि कैंपबेल केल्लावे ने 97 गेंदों में 88 रन की पारी खेली। वहीं, जोश फिलिप ने 87 गेंदों में नाबाद 123 रन जुटाए थे। इनके अलावा कूपर कोनोली ने 70, जबकि लियाम स्कॉट ने 81 रन टीम के खाते में जोड़े।
भारतीय खेमे से हर्ष दुबे ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि गुरनूर बरार ने 2 शिकार किए।
इसके जवाब में भारत-ए ने अपनी पहली पारी 531/7 के स्कोर पर घोषित की। देवदत्त पड्डिकल ने 150, जबकि ध्रुव जुरेल ने 140 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा साई सुदर्शन ने 73 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरी पारी में 16 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें बगैर कोई विकेट गंवाए 56 रन बनाए। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इसके जवाब में भारत-ए ने अपनी पहली पारी 531/7 के स्कोर पर घोषित की। देवदत्त पड्डिकल ने 150, जबकि ध्रुव जुरेल ने 140 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा साई सुदर्शन ने 73 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग इलेवन : सैम कोंस्टास, कैंपबेल केल्लावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन।
Article Source: IANSYou may also like
ट्रंप के टैरिफ बम के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6.60 लाख करोड़ स्वाहा
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
LIC के निवेश वाले टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, कंपनी ने सरकार के साथ की ₹2000 करोड़ की डील
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी