भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका औऱ तीन छक्के जड़े। भले ही सैमसन पचास के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। एमएस धोनी को छोड़ा पीछे संजू टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। सैमसन के अब 48 मैच की 41 पारियों में 55 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम 98 मैच की 85 पारियों में 52 छक्के दर्ज हैं। एक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के एक टी-20 इंटनरेशनल टूर्नामेंट में बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नबंर पर आ गए हैं। मौजूदा एशिया कप में उन्होंने अभी तक छह छक्के जड़े हैं। इससे पहले 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत ने छह छक्के जड़े थे। Most Sixes in a T20 Tournament by WKs 6 - MS Dhoni (T20 WC 2009) 6 - Rishabh Pant (T20 WC 2024) 6 - Sanju Samson (Asia Cup 2025)*#INDvSL — CricBeat (@Cric_beat) September 26, 2025 सैमसन को अभी तक टूर्नामेंट में तीन पारी में बल्लेबाजी में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 36 की औसत और127.05 की स्ट्राईक रेट से 108 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा। गौरतलब है कि सुपर ओवर तक गए मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जिसमें सैमसन के अलावा अभिषेक शर्मा ने 61 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हुआ। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 107 रन औऱ कुसल परेरा ने 58 रन बनाए।
You may also like
Nepal vs West Indies T20 Record: नेपाल बनाम वेस्टइंडीज, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस पीएसयू स्टॉक के शेयर प्राइस साल भर में 20% गिरे, लेकिन सरकार की झोली भर दी, कंपनी 1000 करोड़ रुपए का सिर्फ डिविडेंड दिया
नेपाल के वीरगंज में परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया फूलपाती पर्व
दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी महिंद्रा, ला रही ये 3 गाड़ियां, नए अवतार में आएगी Thar
भारत के खिलाफ रन मशीन गेंदबाज, करारी हार के बाद हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम