एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और ओमान के बीच रोमांच के साथ ड्रामा भी देखने को मिला। पाकिस्तान की पारी के दौरान साहिबजादा फरहान का एक आसान सा कैच ओमान के फील्डर से टपक गया, जिस पर गेंदबाज़ शाकिल अहमद अपना आपा खो बैठे। यह नजारा मैदान पर हर किसी का ध्यान खींचने वाला रहा, वहीं इस मुकाबल में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की।
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में शुक्रवार (12 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ओमान आमने-सामने थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में ओपनर सईम अयूब गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद साहिबजादा फरहान भी बड़ी गलती करते-करते बच गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शॉट खेला और गेंद सीधे कवर्स पर खड़े आमिर कलीम के हाथों में चली गई। लेकिन यह आसान सा कैच कलीम से छूट गया। साथी की यह गलती देख गेंदबाज़ शाकिल अहमद आग-बबूला हो गए और गुस्से में मैदान पर ही उन्हें डांटते नजर आए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि फरहान इस लाइफलाइन का फायदा नहीं उठा पाए और 29 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। फरहान ने 28 रन का योगदान दिया। हालांकि कप्तान सलमान आगा खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि फखर जमान 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओमान की ओर से फैसल शाह और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान जितेंद्र सिंह (1) और सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम (13) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और टीम 50 रन के भीतर ही आठ विकेट खो बैठी। अंत में पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान के लिए सईम अयूब, फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी ने 1-1 सफलता हासिल की। पाकिस्तान ने यह मैच 93 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
You may also like
कार खरीदने का सही समय! स्कोडा के नए ऑफर्स और GST कटौती की पूरी जानकारी
113.3cc इंजन और CVT ट्रांसमिशन के साथ TVS Jupiter का ब्लैक एडिशन कितना दमदार?
OnePlus 11R के लिए आखिरी बड़ा अपडेट! OxygenOS 16 से क्या मिलेगा नया?
राजस्थान के करौली में दिल दहला देने वाला हादसा! स्कूल छोड़ने के बाद बस ने ही रौंदीं छात्राएं, परिजनों में मातम
फेस्टिव कार सेल में छल या असली बचत? KIA vs Hyundai ऑफर्स का फुल एनालिसिस!