Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd ODI Highlights: पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और कप्तान चरिथ असालंका (Charith Asalanka) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार (31 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन और सिकंदर रजा ने 55 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्लाइव मडांडे ने 46 रन का योगदान दिया ।
श्रीलंका के लिए दुश्मंथा चमीरा ने 3 विकेट, असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट, दिलशान मदुशंका और जनिथ लियान्गे ने 1- 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में श्रीलंका ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका ने अपना सातवां शतक जड़ते हुए 136 गेंदों में16 चौकों की मदद से 122 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान चरिथ असालंका ने 61 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े।
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा और ब्रैड एवांस ने 2-2 विकेट और अर्नेस्ट मसुकु ने 1 विकेट लिया।
निसांका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, अर्नेस्ट मासुकु, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका: नुवानिदु फर्नांडो, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिन्दु मेंडिस, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो
You may also like
Apple iPhone 15 Pro Max vs Samsung S23 Ultra: तुलना में कौन है टॉप?
सम्पूर्णता अभियान: विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : पर्यटन मंत्री अग्रवाल
हिमाचल आपदा राहत के लिए हरियाणा से सहयोग की अपेक्षा : शांता कुमार
बड़वानी में खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर बस और पिकअप की टक्कर, जाम के चलते यातायात हुआ बाधित
मप्र: मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी के घर ईडी का छापा, 8 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर