-md.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप ए दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की।
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर काबिजभारतीय टीम को को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के सुपर 4 राउंड में पहुंचने के साथ यह भी तय हो गया की 21 सितंबर को दुबई में उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
You may also like
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का` गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत कहाँ है?
उबकाई रोकने का यह प्राकृतिक` तरीका हर व्यक्ति को पता होना चाहिए, मिनटों में होता है लाभ
इस कारण लड़कों को पसंद` आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
H-1B वीजा शुल्क वृद्धि: भारत में नौकरी के अवसरों में वृद्धि की संभावना
GST 2.0: 22 सितंबर से इतने सस्ते में मिलेगी Maruti Wagonr! बचेंगे हजारों रुपए, देखें वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट