लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अगर 1 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।
बतौर वेस्टइंडीज क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ही यह कारनामा किया है। बता दें पूरन ने टी-20 में 391 मैच की 365 पारियों में 29.50 की औसत से 8999 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 7 मैचों मे 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से छह मैच में 54.83 की औसत से रन आए हैं।
You may also like
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग ∘∘
पत्नी लाख कहे फिर भी सगे भाई के साथ कभी न करें ये 3 काम.. एहसास होने पर खुद को नहीं कर पाएंगे माफ ∘∘
आज का अंक ज्योतिष 21 अप्रैल 2025 : मूलांक 3 वाले लोगों को नए विचारों से मिलेगा आर्थिक लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
आज का मेष राशिफल, 21 अप्रैल 2025 : नाप-तोलकर बोलने से होगा लाभ, जीवनसाथी के साथ हो सकती है अनबन
Chanakya Niti: जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग. ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना ∘∘