Mohammed Siraj Bowled Shai Hope Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन, सोमवार, 13 अक्टूबर को भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) को बोल्ड करके आउट किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 84वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद ऑफ स्टंप के बाहरएक इनस्विंगर डिलीवर किया। जान लें कि ये गेंद पिच से टकराने के बाद तेजी से बल्लेबाज़की तरफ गया जिसकी वज़ह से शाई होप पूरी तरह हैरान रह गए और आखिर में बोल्ड होते हुए आउट हुए।
BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मोहम्मद सिराज की इस गेंद का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि भारतीय गेंदबाज़ की रफ्तार से चकमा खाने के बाद शाई होप दंग रह जाते हैं और आउट होने के बाद घुटने पर बैठ जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया के लिए शाई होप का विकेट एक बड़ी सफलता थी क्योंकि वो 200 से ज्यादा गेंद खेलकर 12 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 103 रन ठोक चुके थे। बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज की टीम खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी इनिंग में 98 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना चुकी है। उन्होंने अब भारत केपहलीइनिंग के स्कोर पर 44 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
And Mohd. Siraj#39;s celebration adds cherry on top Updates https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @mdsirajofficial pic.twitter.com/kPKKuhweGF
mdash; BCCI (@BCCI) October 13, 2025टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स।
You may also like
भीलवाड़ा : चाउमीन खिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, दोषी को उम्रकैद की सजा
गुजरात में गिर सफारी की फर्जी बुकिंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
प्रतिदिन सात हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य करें तय : उपायुक्त
जनता दरबार : बीमार बच्ची के इलाज के लिए मां की फरियाद पर उपायुक्त ने की त्वरित कार्रवाई
लगातार पराजय से कांग्रेस पार्टी हताश : सुधांशु त्रिवेदी