राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (1 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
31 वर्षीय संदीप को यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान लगी थी, जब उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी पर शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद टीम के फिजियो ने तुरंत उनका उपचार दिया और फिर संदीप ने अपने कोटे की बाकी आठ गेंद डाली।
संदीप ने इस सीजन 10 मैच में 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए थे। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी जगह आकाश मधवाल को मौका मिला था। रॉयल्स टीम मैनजमेंट ने जानकारी दी है कि जल्द ही संदीप के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को 100 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
You may also like
पानीघट्टा चाय बागान दस साल बाद खुला
जींद में गहराया पेजयल संकट,बरवाला ब्रांच से कम आ रहा पानी
देवभूमि में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
Uttar Pradesh : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 41 गांवों में अधिग्रहित करेगा 13,300 एकड़ जमीन
कलिंगा सुपर कप फाइनल: एशिया के लिए गोल्डन टिकट के लिए गोवा और जमशेदपुर आमने-सामने